Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

देश में बीते 24 घंटे में आए 30 हजार से ज्यादा नए केस, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 4 लाख 45 हजार के पार

File Photo

राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में 19 सितंबर को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 28 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई है।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 34 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 45 हजार के पार पहुंच गया है।

20 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 30,256 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,34,78,419 हो गया है।

झारखंड: रांची के सरकारी अस्पताल से फरार हुआ खूंखार नक्सली, इस कैदी पर हत्या और फिरौती जैसे कई आरोप

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 295 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,45,133 गई है। भारत में इस वक्त 3,18,181 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 27 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 43,938 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,27,15,105 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए ‘तालिबानी फरमान’, नौकरी और पढ़ाई छोड़ घर रहने के आदेश

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 19 सितंबर को 11,77,607 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 19 सितंबर तक कुल 55,36,21,766 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में 19 सितंबर को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 28 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई है। वैसे यहां अब तक कोरोना के चलते 25,085 लोग जान गंवा चुके हैं। यहां एक्टिव यानी सक्रिय मरीजों की संख्‍या 387 है।

ये भी देखें-

बीते 24 घंटों में सामने आए 28 केस के साथ ही दिल्‍ली में कुल कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 14,38,497 पहुंच गया है। 24 घंटे में 45 मरीज डिस्चार्ज हुए और अब कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 14,13,025 हो गया है।