Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 25,467 नए केस, दिल्ली में लगातार चौथे दिन संक्रमण से नहीं हुई किसी की मौत

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी हो रही है। बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 24 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 35 हजार के पार पहुंच गया है।

24 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 25,467 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,24,74,773 हो गया है।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में बहन के कहने पर 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, राखी बंधवाने के बाद सुनाई आपबीती

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 354 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,35,110 गई है। भारत में इस वक्त 3,19,551 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 17 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 39,486 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,17,20,112 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

भारतीय सेना में हुआ बड़ा बदलाव, पहली बार 5 महिला अधिकारियों को कर्नल पद पर मिला प्रमोशन

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 23 अगस्त को 16,47,526 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 23 अगस्त तक कुल 50,93,91,792 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी हो रही है। बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए। अच्छी बात यह रही कि लगातार चौथे दिन संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.04 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

ये भी देखें-

राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर के बाद से यह 14वां दिन है, जब संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,334 हो गई। वहीं, अब तक 14.11 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृतकों की कुल संख्या 25,079 है।