Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Covid-19: भारत में बीते 24 घंटे में आए 14 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में एक मरीज की मौत

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 19 अक्टूबर को कोरोना (Coronavirus) के 36 नए मामले सामने आए और इस दौरान एक मरीज की जान चली गई।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 14 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 41 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 150 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 52 हजार के पार पहुंच गया है।

20 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 13,058 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 3,41,08,996 हो गई है।

जम्मू-कश्मीर: घाटी में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर के 6 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 197 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,52,651 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,78,098 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 34 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 19,446 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,34,78,247 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

महाराष्ट्र: सर्च ऑपरेशन के दौरान गढ़चिरौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 19 अक्टूबर को 13,23,702 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 19 अक्टूबर तक कुल 59,44,29,890 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में 19 अक्टूबर को कोरोना के 36 नए मामले सामने आए और इस दौरान एक मरीज की जान चली गई। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.06% हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 322 एक्टिव मरीज हैं।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में अब तक 14,14,029 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,39,441 हो गया है, जबकि 25,090 लोगों की अब तक इन वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।