Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3 लाख 32 हजार के पार, 9,520 लोगों की मौत

File Photo

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 32 हजार के पार हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर साढ़े नौ हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 15 जून सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 11,502 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 325 लोगों की मौत हुई है।

देश में अभी कोरोना के 1,53,106 एक्टिव मामले हैं। 1,69,798 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 9,520 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक 5774133 कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 115519 लोगों की जांच की गई है.

गिरिडीह: हरकतों से आ गए थे आजीज, फरसे से हमला कर ग्रामीणों ने नक्सली कमांडर को उतारा मौत के घाट

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,07,958 पहुंच गई है। इसमें से 53,030 एक्टिव केस हैं, जबकि 50,978 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 3,950 हो गई है। वहीं, तमिलनाडु में कोरोना (COVID-19) मरीजों के कुल मामले 44,661 हो गए हैं, जिसमें से 19,679 एक्टिव केस हैं और 24,547 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी तक 435 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है और अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली 24 घंटे में कोरोना के 2,224 नए मामले दर्ज किए गए हैं और यह आंकड़ा 41,182 तक पहुंच गया है। इस दौरान 878 मरीज ठीक हुए हैं।

जब सुशांत सिंह राजपूत ने कहा, ‘यार, कुछ पर्सनल मत पूछना’

इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 15,823 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते एक दिन में 56 मरीजों की मौत हुई और यह आंकड़ा बढ़कर कुल 1,327 हो गया है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,032 है। गुजरात में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 23,544 है और यहां अब तक 1,477 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना (COVID-19) के मरीजों की संख्या 13,615 है, जिसमें 399 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8,268 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी प्रदेश में 4,948 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, राजस्थान में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 12,694 है, पश्चिम बंगाल में कोरोना (Coronavirus) के 11,087 और मध्य प्रदेश में 10,802 मामले सामने आए हैं।