Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटों में टूटा संक्रमण के नए मामलों और मौतों का रिकॉर्ड

File Photo

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 30 मई सुबह तक देश में 1,73,763 मरीज सामने आए हैं, जबकि 4,971 लोगों की मौत हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,964 नए मामले सामने आए हैं जबकि 265 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि, 82370 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 11,264 मरीज रिकवर हुए हैं। कोरोना (Coronavirus) से अब तक मरने वाले 4,971 लोगों में से सबसे अधिक 2,098 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद गुजरात में 980, दिल्ली में 398, मध्य प्रदेश में 334, पश्चिम बंगाल में 302, उत्तर प्रदेश में 198, राजस्थान में 184, तमिलनाडु में 154, तेलंगाना में 71 और आंध्र प्रदेश में 60 लोगों की मौत हुई।

‘सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे है’- अरविंद केजरीवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे अधिक 62,228 संक्रमित महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 20,246, दिल्ली में 17,386, गुजरात में 15,934, राजस्थान में 8,365, मध्य प्रदेश में 7,645 और उत्तर प्रदेश में 7,284 लोग इस बीमारी की चपेट में आए। पश्चिम बंगाल में कोरोना (COVID-19) संक्रमितों की संख्या 4,813, बिहार में 3,376, आंध्र प्रदेश में 3,436, कर्नाटक में 2,781, तेलंगाना में 2,425, पंजाब में 2,197, जम्मू कश्मीर में 2,164 और ओडिशा में 1,723 कोरोना के मामले हैं।

हरियाणा में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1,721 मामले सामने आए। वहीं केरल में कोरोना (COVID-19) के 1,150, असम में 1,024, झारखंड में 511, उत्तराखंड में 716, छत्तीसगढ़ में 415, हिमाचल प्रदेश में 295, चंडीगढ़ में 289, त्रिपुरा में 251, लद्दाख में 74 और गोवा में 69 मामले सामने आए हैं। मणिपुर में संक्रमण के 59, पुडुचेरी में 51 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप में 33 मामले सामने आए हैं।

मेघालय में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 27, नगालैंड में 25, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर और नागर हवेली में दो मामले जबकि मिजोरम और सिक्किम में अब तक एक-एक मामला सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है। उधर, लॉकडाउन 5.0 पर निर्णय करने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक दौर की बातचीत हो चुकी है, जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही इसपर कोई निर्णय हो सकता है। बता दें कि लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है।