Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

सांकेतिक तस्वीर

ये नक्सल ऑपरेशन डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की ओर से चलाया गया था। इस एनकाउंटर की पुष्टि दंतेवाड़ा (Dantewada) के एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच खबर मिली है कि दंतेवाड़ा में सोमवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है।

इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई है। इस नक्सली पर 2 लाख रुपए का इनाम था। ये एनकाउंटर सोमवार सुबह 6.30 बजे गीदम पुलिस स्टेशन के अंदर आने वाले गुमालनर गांव के पास हुआ है।

Coronavirus: देश में घट रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए इतने केस

ये नक्सल ऑपरेशन डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की ओर से चलाया गया था। इस एनकाउंटर की पुष्टि दंतेवाड़ा (Dantewada) के एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।

मुठभेड़ के बाद महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। मौके से 2 हथियार और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मृत महिला नक्सली की पहचान 24 साल की वाइको पेक्को (Vaiko Pekko) के रूप में हुई है। वह प्लाटून नंबर 16 की सदस्य थी।