Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने दर्जनों गांवों के लोगों से छीने 2 हजार से ज्यादा मोबाइल, सुरक्षाबलों के डर से कर रहे ये काम

सांकेतिक तस्वीर।

नक्सली (Naxalites) ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर ग्रामीणों के पास मोबाइल रहा, तो वे सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है, इस वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं। ताजा मामला ये है कि बीजापुर जिले के पामेड़ गांव में चिंतावागू नदी पर पुल बनाया जा रहा है, जिससे नक्सली डरे हुए हैं और उस इलाके के ग्रामीणों के फोन छीन रहे हैं।

नक्सली (Naxalites) ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर ग्रामीणों के पास मोबाइल रहा, तो वे सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

छत्तीसगढ़ का हार्डकोर नक्सली जयमन अकड़ी गिरफ्तार, स्कूल में लगाए गए दो सिलेंडर बम भी बरामद

बता दें कि पामेड़ तेलंगाना की सीमा से सटा हुआ है, यहां करीब 100 किलोमीटर के दायरे में फैले दुर्गम जंगल में नक्सली काफी एक्टिव हैं। यहां अक्सर नक्सली घटनाओं की खबरें सामने आती हैं।

खुफिया विभाग के सूत्रों से जानकारी मिली है कि धरमावरम समेत करीब दर्जनभर गांवों से नक्सलियों ने लगभग 2 हजार मोबाइल फोन छीन लिए हैं। हालांकि बीजापुर के एसपी का कहना है कि नक्सली अक्सर ऐसा करते हैं, लेकिन सुरक्षाबलों के इलाकों में पहुंचने से जनता भयमुक्त होगी।