Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा से एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, ग्रामीण की हत्या में था शामिल

गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) कटेकल्याण थाना के पटेलपारा का रहने वाला है। दंतेवाड़ा पुलिस की ओर से भी नक्सली हिड़मा उर्फ तोतरा माड़वी के सिर पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया था।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान (Anti Naxal Operation) के तहत पुलिस (Police) को कामयाबी मिली है। यहां जवानों ने एक लाख के इनामी नक्सली (Naxalite) को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, जिले के कटेकल्याण थाना से डीआरजी (DRG) के जवान चिकपाल, मारजूम, वडेगादम, परचेली क्षेत्र में सर्चिंग पर रवाना हुए थे।

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में ITBP जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, IED से भरा 5 किलो का प्रेशर कुकर बरामद

अभियान के दौरान ग्राम बडेगादम के जंगल से एक लाख के इनामी नक्सली जनमिलिशिया कमांडर हिड़मा उर्फ तोतरा माड़वी को जवानों ने दबोच लिया।

गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) कटेकल्याण थाना के पटेलपारा का रहने वाला है। दंतेवाड़ा पुलिस की ओर से भी नक्सली हिड़मा उर्फ तोतरा माड़वी के सिर पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया था।

ये भी देखें-

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया कमांडर हिड़मा साल 2019 में नक्सली बंद के दौरान पोस्टर और पाम्पलेट लगाने के साथ रोड़ काटकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शमिल था। इसके अलावा फरवरी, 2021 में पुलिस मुखबिरी के शक में पटेलपारा के ग्रामीण लखमा कोवासी की हत्या में भी वह शामिल था।