Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में हुए नक्सली हमले में शहीद 5 जवानों के नाम आए सामने, सीएम बघेल ने जताया दुख

सांकेतिक तस्वीर।

बस्तर रेंज के आईडी सुंदरराज पी के मुताबिक, नारायणपुर में पुलिस ने नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ एक ऑपरेशन लॉन्च किया था। जवान इसी ऑपरेशन में शामिल होने के बाद बस से लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट के जरिए बस को उड़ाने की कोशिश की।

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को हुए नक्सली (Naxalites) हमले में शहीद जवानों के नाम सामने आ गए हैं। गौरतलब है कि नारायणपुर में मंगलवार को नक्सलियों ने डीआरजी के जवानों से भरी बस को विस्फोट कर उड़ा दिया था। इस नक्सली हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे और 14 जवान घायल हैं। घटना अबूझमाड़ के स्टेट हाईवे के पास कंहारगांव और कडेनार के बीच की है।

भारत में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तानी आतंकियों के लिए चलाया जा रहा है रिफ्रेशर कोर्स, ISI ने जारी किया फरमान

बस्तर रेंज के आईडी सुंदरराज पी के मुताबिक, नारायणपुर में पुलिस ने नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ एक ऑपरेशन लॉन्च किया था। जवान इसी ऑपरेशन में शामिल होने के बाद बस से लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट के जरिए बस को उड़ाने की कोशिश की।

मिली जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 40 जवान मौजूद थे। जिनमें से 5 शहीद हो चुके हैं और 14 घायल हैं। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाकर इलाज की व्यवस्था की गई है।

ये हैं 5 शहीद जवानों के नाम
जयलाल उइके ग्राम कसावही (प्रधान आरक्षक)
करन देहारी, अंतागढ़ (ड्राइवर)
सेवक सलाम, कांकेर
पवन मंडावी, बहीगांव
विजय पटेल, नारायणपुर

इस नक्सली घटना की सीएम भूपेश बघेल और राज्यपाल अनुसुईया ने निंदा की है और जवानों के प्रति गहरा दुख जताया है। पुलिस को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।