Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मिलिशिया डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सली गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर।

जो नक्सली (Naxalites) पकड़े गए हैं, उन पर हत्या, किडनैपिंग, हत्या के प्रयास, वाहनों में विस्फोट करने जैसे तमाम मामले दर्ज हैं। इन नक्सलियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला नक्सल प्रभावित बीजापुर का है। यहां मिलिशिया डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये गिरफ्तारी जिला पुलिस बल, कोबरा 204, CRPF और STF की ज्वाइंट कार्रवाई के तहत 2 अलग-अलग क्षेत्रों से हुई हैं।

जम्मू कश्मीर: आतंकियों की वजह से बंद हो गया था ये मंदिर, 31 साल बाद फिर से शुरू हुई पूजा

जो नक्सली (Naxalites) पकड़े गए हैं, उन पर हत्या, किडनैपिंग, हत्या के प्रयास, वाहनों में विस्फोट करने जैसे तमाम मामले दर्ज हैं। इन नक्सलियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया।

जवानों ने मिलिशिया डिप्टी कमांडर पूनेश दशरू, सेमला सोनू, सेमला आयतू और सेमला चिलकू को गिरफ्तार किया है। ये बासागुड़ा-तर्रेम मार्ग पर वाहन में विस्फोट करने में शामिल थे।

वहीं एरिया डॉमिनेशन के दौरान 2 नक्सली राजू उईका और जग्गू फुलसुम (जनमिलिशिया सदस्य) को गिरफ्तार किया गया।