Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Chhattisgarh: मशहूर पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले को मिला ‘पद्मश्री’, सीएम बघेल ने कही ये बात

Dr. Radheshyam Barle

डॉ. राधेश्याम बारले (Dr. Radheshyam Barle) का जन्म दुर्ग जिले के पाटन तहसील के खोला गांव में 9 अक्टूबर, 1966 को हुआ था।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मशहूर पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले (Dr. Radheshyam Barle) को भी इस बार देश के प्रतिष्ठित सम्मान ‘पद्मश्री’ (Padma Shri) से नवाजा गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक इस पुरस्कार से 16 लोगों को नवाजा जा चुका है।

 डॉ. राधेश्याम बारले (Dr. Radheshyam Barle) का जन्म दुर्ग जिले के पाटन तहसील के खोला गांव में 9 अक्टूबर, 1966 को हुआ था। डॉ. बारलेने एमबीबीएस के साथ ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से लोक संगीत में डिप्लोमा किया है।

यमन के इस परिवार ने अमेरिकी सरकार पर दायर किया मुकदमा, जानें वजह

डॉ. बारले को उनकी कला साधना के लिए इससे पहले भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। डॉ. राधेश्याम बारले को पद्मश्री से नवाजे जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Bahel) ने डॉ. बारले को मिले सम्मान को प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण बताया है।

उन्होंने कहा कि डॉ. बारले ने अपनी कला साधना से छत्तीसगढ़ और देश को गौरवान्वित किया है। डॉ. बारले ने पंथी नृत्य के माध्यम से बाबा गुरू घासीदास के संदेशों को देश-दुनिया में प्रसारित करने में अपना अहम योगदान दिया है। 

ये भी देखें-

 इससे पहले, छत्तीसगढ़ में तीजन बाई, डॉ. द्विजेंद्रनाथ मुखर्जी, पंडित मुकुटधर पाण्डेय, राजमोहिनी देवी, हबीब तनवीर, दामोदर गणेश बापट, शमशाद बेगम, फूलबासन बाई यादव, भारती बंधु, अनुज शर्मा, शेखर सेन, सबा अंजुम, ममता चंद्राकर, अरुण शर्मा, श्यामलाल चतुर्वेदी, मदन सिंह चौहान को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।