Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: नारायणपुर से 5 नक्सली गिरफ्तार, आईईडी विस्फोट और आगजनी में थे शामिल

नक्सलियों (Naxalites) के पास से 40 मीटर वायर, 5 इलेक्ट्रिक स्विच, एक कुकर बम, सीरिंज पांच, 12 बैटरी सेल आदि बरामद हुआ है। ये नक्सली IED विस्फोट में शामिल थे। इस विस्फोट में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान जारी है। इस बीच खबर मिली है कि नारायणपुर से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। ये नक्सली आईईडी विस्फोट और आगजनी जैसे कई मामलों में शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि नारायणपुर से डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी की फोर्स सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। जवान ग्राम किहकाड़ और कुदंला की ओर रवाना हुए थे।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारतीय वायुसेना ने किया ऐलान ए जंग, दुनिया के अलग-अलग देशों से ऑक्सीजन टैंकरों की ढुलाई में झोंकी ताकत

इसी दौरान दबिश देकर सोमा राम, मंगतू, फूल सिंहवड्डे, हल्लू बघेल को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पांचवे नक्सली लच्छीन पोयाम को ग्राम बांसिग से गिरफ्तार किया गया।

नक्सलियों (Naxalites) के पास से 40 मीटर वायर, 5 इलेक्ट्रिक स्विच, एक कुकर बम, सीरिंज पांच, 12 बैटरी सेल आदि बरामद हुआ है। ये नक्सली IED विस्फोट में शामिल थे। इस विस्फोट में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।