Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

बिहार चुनाव: पीएम मोदी बोले- नक्सलियों को खुली छूट देने वाले NDA के विरोध में हैं

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

पीएम ने कहा कि बीते सालों में बिहार में नक्सलियों के आतंक को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। नक्सलवाद देश के एक छोटे हिस्से में समेट दिया गया है। इस दौरान पीएम ने ये भी कहा कि 90 के दशक में बिहार में जनता का अहित किया गया।

गया: बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार चुनाव के लिए सासाराम से चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

इस मौके पर पीएम मोदी ने लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसे ये लोग महागठबंधन कहते हैं, उसकी रग-रग से बिहार वाकिफ है।

उन्होंने कहा कि जो लोग नक्सलियों और हिंसक गतिविधियों को खुली छूट देते हैं, आज वही NDA के विरोध में खड़े हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: हरकत से बाज नहीं आ रहे आतंकी, पुंछ में पुलिस वाहन किया ग्रेनेड हमला

इस दौरान पीएम ने ये भी कहा कि 90 के दशक में बिहार में जनता का अहित किया गया। इस राज्य को अराजकता और अव्यवस्था के दलदल में धकेल दिया गया।

पीएम ने कहा कि बीते सालों में बिहार में नक्सलियों के आतंक को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। नक्सलवाद देश के एक छोटे हिस्से में समेट दिया गया है।

ये भी देखें-