Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

बांग्लादेश: जनरल एसएम शफीउद्दीन अहमद बने नए सेना प्रमुख, 24 जून से संभालेंगे जिम्मेदारी

लेफ्टिनेंट जनरल एसएम शफीउद्दीन अहमद

अहमद को गुरुवार को बांग्लादेश (Bangladesh) की सेना का अगला प्रमुख नामित किया गया है। वह 24 जून से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। अब वह आने वाले 3 सालों तक सेना प्रमुख रहेंगे।

ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) को अपना नया सेना प्रमुख मिल गया है। लेफ्टिनेंट जनरल एसएम शफीउद्दीन अहमद को गुरुवार को बांग्लादेश की सेना का अगला प्रमुख नामित किया गया है। वह 24 जून से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इस समय लेफ्टिनेंट जनरल एसएम शफीउद्दीन, सेना के क्वार्टर मास्टर जनरल के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं और अब वह आने वाले 3 सालों तक सेना प्रमुख रहेंगे।

भारत-बांग्लादेश सीमा से एक चीनी घुसपैठिया गिरफ्तार, तलाशी में मिला संदिग्ध सामान

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद संभालने से पहले उन्हें जनरल रैंक में प्रमोशन दिया जाएगा। बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एसएम शफीउद्दीन, जनरल अजीज अहमद की जगह लेंगे। बता दें कि जनरल अजीज अहमद रिटायर होने वाले हैं।