Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

असम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, तिनसुकिया जिले के जंगलों से एक आतंकी गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर।

भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में भारतीय सेना और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तिनसुकिया जिले में तिनकोपानी संरक्षित जंगली क्षेत्र के पास नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड -इसाक मुइवा गुट (NSCN-IM) के एक आतंकी (Militant) को पकड़ लिया।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत अचानक हुई खराब, इलाज के लिए एम्स में भर्ती

सैन्य सूत्रों के अनुसार, एक भरोसेमंद सूत्र से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार शाम को तिनकोपानी के जंगलों में स्पेशल टीम के जवानों ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया था। जहां उनकों एनएससीएन (आईएम) के आतंकी (Militant) को पकड़ने में सफलता मिली है। 

सैन्य सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार एनएससीएन (आईएम) के आतंकी (Militant) के पास से एक पिस्तौल, तीन कारतूस, एक डेटोनेटर और 250 ग्राम विस्फोटक के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। फिलहाल तिनसुकिया पुलिस उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।