Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Visakhapatnam Gas Leak: आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, फार्मा कंपनी के प्लांट में गैस लीक होने से 8 लोगों की मौत; 5000 से अधिक बीमार

Visakhapatnam(Vizag) Gas Leak: आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, फार्मा कंपनी के प्लांट में गैस लीक होने से 8 लोगों की मौत

Visakhapatnam Gas Leak: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में एक फार्मा कंपनी के प्लांट में गैस लीक (Gas Leak) होने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई। आज तड़के करीब 2:30 बजे आरआर वेंकटपुरम (RR Venkatapuram) गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में यह हादसा हुआ। इस हादसे में कम से कम 5000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए जिनमें 100 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची। इस गैस लीक से 3 किमी का इलाका प्रभावित हुआ है। एहतियातन 6 गांवों को खाली करा लिया गया है। प्लांट से जो गैस लीक हुई है, उसका नाम स्टाइरीन बताया जा रहा है।

विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे ने याद दिला दी 2 दिसंबर की वह काली रात…

हालांकि, गैस लीकेज (Gas Leak) के असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना को जो दृश्य सामने आए है, उनमें लोग सड़कों पर बेहोश होकर गिरे हैं। कैमिकल प्‍लांट के नजदीक एक सड़क पर बड़ी संख्‍या में लोग घायलों की मदद करते और उन्हें एम्बुलेंस में ले जाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पशु भी इसकी चपेट में आए हैं।

COVID-19: भारत में कोरोना का कहर, पिछले तीन दिनों में सामने आए 10 हजार मामले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है। पीएम मोदी ने ट्ववीट कर लिखा, ‘मैंने विशाखापट्टनम की स्थिति के बारे में MHA (गृह मंत्रालय) और NDMA (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के अधिकारियों से बात की है जिस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।’

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी से बातचीत की है और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी ट्वीट कर बताया है कि इस घटना पर नजर रखी जा रही है। अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘विशाखापट्टनम में हुई घटना (Visakhapatnam Gas Leak) परेशान करने वाली है। NDMA के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की। हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं। मैं विशाखापट्टनम के लोगों के अच्छे होने की प्रार्थना करता हूं।’