Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

हिमाचल प्रदेश का जांबाज श्रीनगर (Shrinagar) में शहीद, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

हिमाचल प्रदेश के सुबाथू का जांबाज श्रीनगर (Shrinagar) में शहीद 

पैट्रोलिंग के दौरान लैंड माइन विस्फोट में जवान हुआ शहीद

बुझ गया घर का इकलौता चिराग

शहीद जवान राहुल पुन (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश के सुबाथू का जांबाज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Shrinagar) में शहीद (Martyr) हो गया। बताया जा रहा है गश्‍त के दौरान लैंड माइन फटने से श्रीनगर (Shrinagar) में तैनात सुबाथू निवासी राहुल पुन शहीद हो गए। राहुल पुन सुबाथू में करीब चार वर्ष पहले ही 6/1 जीआर में शामिल हुए थे और इन दिनों श्रीनगर (Shrinagar) में राष्ट्रीय राईफल (RR) में तैनात थे। 6 नवंबर को राहुल पुन के शहीद (Martyr) होने की सूचना जब उनके पैतृक गांव नयानगर पहुंची तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल और उनका एक साथी क्यूआरटी टीम के साथ पैट्रोलिंग पर तैनात थे। इस दौरान लैंड माइन विस्फोट में उनके शहीद होने की सूचना मिली। 7 नवंबर की सुबह से ही शहीद के घर पर सांत्वना देने वालों की भीड़ जुट गई। जानकारी के अनुसार, सैनिक परिवार से संबंध रखने वाले शहीद जवान राहुल पुन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। अपने इकलौते बेटे के खो देने के गम में रो-रो कर परिवार का बुरा हाल है।

पढ़ें: बस्तर (Bastar) के दरभा इलाके में नक्सली हमला, एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल