Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

India-China LAC Clash: पीछे हटने को तैयार हुआ चीन, पर भरोसा जरा संभल कर

India China Clashes

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन (India China) के बीच बने गतिरोध को दूर करने के लिए सोमवार को हुई कोर कमांडर स्तर की बैठक में मामला सुलझाने के लिए चीन ज्यादा उत्सुक था। चीन की तरफ से पहली बार ऐसे संकेत दिए गए थे कि वह 4 मई से पहले की यथास्थिति बहाल करने के लिए तैयार है और उसे इस रणनीति पर काम करने के लिए एक दिन का समय चाहिए। बैठक में चीन की तरफ से तिब्बत मिलिट्री डिट्रिक्ट के मेजर जनरल लियू ली ने सीमा पर शांति बहाली के लिए ज्यादा उत्सुकता दिखाई। सेना सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना (Indian Army) के लेफ्टि. जनरल हरिन्दर सिंह और लियू ली के बीच हुई बैठक में दौलता बेग ओल्डी से लेकर पैंगोंग लेक तक एलएसी के विवादित बिंदुओं पर एक–एक करके सहमति व्यक्त की गई।