Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

आज से 9 दिवसीय चैत्र नवरात्र की शुरुआत, देखें VIDEO

आज से चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) शुरू हो रहा है। नौ दिवसीय उत्सव के लिए देशभर के शक्तिपीठ‚ सिद्धपीठ और मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। अधिकांश मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे‚ लेकिन इस दौरान मां के सभी स्वरूपों का हर दिन लाइव प्रसारण किया जाएगा। ऐतिहासिक कालका जी मंदिर के महंत के अनुसार इस बार वासंतिक नवरात्र नौ दिन का होगा।

सद्भावना दौरे पर श्रीलंका पहुंचा Indian Navy का युद्धपोत ‘INS रणविजय’

आज नवरात्रि का पहला दिन यानी मां शैलपुत्री का दिन है। 13 से 21 अप्रैल तक नवरात्र (Chaitra Navratri) मनाया जाएगा। इसमें मां दुर्गा के 9 स्वरूप (शैलपुत्री‚ ब्रह्मचारिणी‚ चंद्रघंटा‚ कुष्मांडा‚ स्कंदमाता‚ कात्यायनी‚ कालरात्रि‚ महागौरी व सिद्धिदात्री) की पूजा–अर्चना होगी।

यहां देखें वीडियो-