Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: रांची पुलिस ने बचाई जमीन व्यापारी की जान, PLFI के 3 उग्रवादी गिरफ्तार

रांची पुलिस ने पीएलएफआई (PLFI) के 3 शातिर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। ये उग्रवादी, जमीन व्यापारी की हत्या करने के इरादे से अलग-अलग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। रांची के कांके रिंगरोड के पास पुलिस ने इन तीनों को रोककर गिरफ्तार कर लिया। तीनों उग्रवादी पुनई उरांव के दस्ते के हैं।

दरअसल रांची के एसपी को खुफिया जानकारी मिली थी कि पीएलएफआई (PLFI) के कुख्यात कमांडर पुनई उरांव के दस्ते के तीन सदस्य रांची के काके स्थित एक जमीन व्यवसाई की हत्या करने के उद्देश्य से कांके आ रहे हैं। इसके फौरन बाद पुलिस सतर्क हो गई और इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- गांधी जयंती 2020: बापू ने रखी चंपारण आंदोलन की नींव, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का फूंका बिगुल

पुलिस की पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह रांची के काके स्थित एक जमीन कारोबारी की हत्या के उद्देश्य आए थे। इसके अलावा उग्रवादियों ने कई अहम जानकारियां दी हैं।

उग्रवादियों की पहचान विजय टोप्पो उर्फ सुइया टोप्पो, मांगा उरांव उर्फ मनीष और अनूप कुजूर के रूप में हुई है। तीनो रांची, गुमला और लोहरदग्गा जिले से संबंध रखते हैं।

पुलिस ने इन तीनों के पास से 3 मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, 3 मोबाइल और 4 जिंदा गोलियों को बरामद किया है।

ये भी देखें-