Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

यूपी: आतंक के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा फैसला, देवबंद में बनने वाले कमांडो सेंटर में होगी तेज-तर्रार एटीएस दस्ते की तैनाती

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार सहारनपुर जिले के देवबंद में पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) का कमांडो सेंटर बनाएगी। इसके लिए सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर एटीएस को दो हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है और सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

तालिबान के खिलाफ अमेरिकी कंपनी फेसबुक का बड़ा ऐलान, आतंकी संगठन को अपने सभी प्लेटफॉर्म से किया बैन

सरकार ने यह भी तय किया है कि प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज-तर्रार एटीएस अफसरों की इस कमांडो सेंटर में तैनाती की जाएगी।

सीएम के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया कि तालिबानी बर्बरता के बीच यूपी की खबर भी सुनिए। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तत्काल प्रभाव से देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। युद्ध स्तर पर काम शुरू भी हो गया है।

इसी ट्वीट में त्रिपाठी ने लिखा है कि प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज-तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती होगी।