Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

दुश्मन देश के कब्जे में ऐसे गुजरे विंग कमांडर अभिनंदन के 60 घंटे…

पाकिस्तान के कब्जे से 60 घंटे बाद लौटे विंग कमांडर अभिनंदन।

भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात 9.21 बजे भारत आ गए। उन्हें वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लाया गया। उससे पहले करीब 60 घंटे अभिनंदन पाकिस्तान की कैद में थे। वाघा बॉर्डर से एयर वाइस मार्शल आर. जी. के. कपूर उन्हें अमृतसर लेकर गए। जहां से उन्हें दिल्ली ले जाया गया। जानिए, उनके 60 घंटे के सफर की कहानी।

इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पूर्ण स्थिति में देश को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है। भारत के कड़े रुख के 24 घंटे बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं विंग कमांडर अभिनंदन के साथ बाघा बॉर्डर तक चलकर आईं महिला?