Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

WHO प्रमुख ने भारत में कोरोना की स्थिति पर जताई चिंता, कही ये बात

WHO प्रमुख घेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने 14 मई को कहा कि भारत की कोविड-19 (Covid-19) स्थिति चिंतित कर रही है, जहां कई राज्यों में संक्रमण के चिंतित करने वाली संख्या में मामले आ रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने भारत में कोरोना संक्रमण से पैदा हुए हालात को लेकर चिंता जताई है।

WHO प्रमुख घेब्रेयियस ने 14 मई को कहा कि भारत की कोविड-19 (Covid-19) स्थिति चिंतित कर रही है, जहां कई राज्यों में संक्रमण के चिंतित करने वाली संख्या में मामले आ रहे हैं, अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी का दूसरा साल दुनिया के लिए पहले साल के मुकाबले अधिक घातक होगा।

Coronavirus: बीते 24 घंटे में भारत में आए इतने नए केस, देखें अपडेट

उन्होंने कहा, “भारत की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, कई राज्यों में चिंतित करने के स्तर तक मामले, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या और मौतों बढ़ रही हैं। हम सभी साझेदारों को धन्यवाद देते हैं जो भारत की मदद कर रहे हैं।”

ये भी देखें-

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) प्रमुख घेब्रेयियस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ (WHO) कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों से निपटने में भारत की मदद कर रहा है और हजारों की संख्या में ऑक्सीजन सांद्रक, अस्थायी एवं चल अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति कर रहा है।