Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारतीय सेना में बजेगा महिलाओं की बहादुरी का डंका, ये 2 जांबाज महिलाएं उड़ाएंगी लड़ाकू विमान

सेना (Indian Army) के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने महिलाओं को पायलट के रूप में प्रस्ताव देने के लिए 6 महीने पहले स्वीकृति दी थी।

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। सेना ने अपनी एविऐशन इकाई में 2 महिला अधिकारियों को लड़ाकू हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में ट्रेनिंग के लिए चुना है।

सेना (Indian Army) के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने महिलाओं को पायलट के रूप में प्रस्ताव देने के लिए 6 महीने पहले स्वीकृति दी थी।

भारत-बांग्लादेश सीमा से एक चीनी घुसपैठिया गिरफ्तार, तलाशी में मिला संदिग्ध सामान

बता दें कि अभी तक सेना में महिलाओं को एविएशन विभाग में एयर ट्रैफिक कंट्रोल और ग्राउंड ड्यूटी की जिम्मेदारी दी जाती है। अब इन 2 चयनित महिलाओं को महाराष्ट्र के नासिक में कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्र्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग दी जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, 15 महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन 2 महिलाएं हीं इसमें शामिल हो सकेंगी। चयनित महिलाओं ने कड़ी परीक्षा पास करके ये मुकाम हासिल किया है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इन दोनों महिलाओं की अगले साल जुलाई में तैनाती होगी।