Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

वाराणसी में हमले की साजिश रच रहा लश्कर-ए-तैय्यबा, जांच एजेंसियों का खुलासा

लश्कर-ए-तैयबा बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। लश्कर इसके लिए वाराणसी को अपना बेस बनाने की कोशिश में है।

लश्कर-ए-तैयबा बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। लश्कर इसके लिए वाराणसी को अपना बेस बनाने की कोशिश में है। जानकारी के मुताबिक, लश्कर के आतंकियों ने पिछले कुछ महीनों में कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर का रिक्रूटर उमर मदनी 7 मई से लेकर 11 मई तक वाराणसी के एक मुसाफिरखाने में रुका था और उसने वहां कई लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान उसके साथ नेपाली मूल का एक और आतंकी मौजूद था। इससे पहते चलता है कि लश्कर बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। इस आतंकी हमले से पहले उमर मदनी पर युवाओं को लश्कर से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। रिपोर्ट सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सावधान हो गई हैं।

इससे पहले एक खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान की सरकार के इशारे पर काम करने वाले आतंकवादी भारत को नुकसान पहुंचाने का प्लान बना रहे हैं। खबर है कि पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में बने कंट्रोल रूम ’88’ से जैश के आतंकियों को घुसपैठ कराई जा रही है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना ने भारत में आतंकी घुसपैठ कराने का जिम्मा और किसी को नहीं बल्कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई रऊफ असगर को दिया है। रऊफ असगर जैश-ए-मोहम्मद का एक्टिंग चीफ है, जिसने भारत में आतंकी भेजने की जिम्मेदारी लॉन्चिंग कमांडर माविया खान को दी है।

एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की शह पर माविया खान, अफगानिस्तान में तालिबान के साथ ट्रेनिंग लेकर घुसपैठ के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) आया है। अभी तक माविया खान, 40 से 50 फिदायीन हमलावरों तैयार कर चुका है। इससे पहले भी देश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट के साथ चार आतंकियों के भारत में घुस आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद राजस्थान-गुजरात सीमा के साथ-साथ देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी आईएसआई एजेंट के साथ अफगानिस्तानी पासपोर्ट के जरिए देश में दाखिल हुए।

पढ़ें: हंसते-हंसाते बता जाते थे जिंदगी का फलसफा