Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

राम मंदिर ट्र्स्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सीएम योगी ने किया फोन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना संक्रमित होने से गुरुवार को अयोध्या में हड़कंप मच गया है। (फाइल फोटो)

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास (Nritya Gopal Das) कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. महंत नृत्य गोपाल दास 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद थे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट (Shriram Janambhumi Teerth Kshetra Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के मौके पर मथुरा (Mathura) पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सर्दी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत है, जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन दी गई। 

कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनकी जांच हुई, जिसमें वे संक्रमित पाए गए। महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फोन पर उनका हाल जाना। उन्होंने नृत्य गोपाल दास के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने डीएम मथुरा और मेदांता अस्पताल के डॉ. नरेश त्रेहान से उन्हें मेडिकल सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं।

बस्तर: बदल रही इलाके की तस्वीर, लाल आतंक पर भारी पड़ रहा देशप्रेम का जज्बा

गौरतलब है कि नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) हर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मथुरा आते हैं। इस बार भी महंत कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर 11 अगस्त की शाम मथुरा पहुंचे थे, जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाया गया।

महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही मथुरा के डीएम समेत आगरा के सीएमओ व अन्य डॉक्टर इलाज के लिए सीताराम आश्रम पहुंचे। साथ ही कोविड-19 (COVID-19) जांच की टीम भी आश्रम पहुंची। जिसके बाद जांच में महंत कोरोना संक्रमित पाए गए।

ये भी देखें-

महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) के एक शिष्य ने कहा कि महाराज जी करीब 700 किमी की दूरी तय कर यहां पहुंचे हैं। सफर की थकान और मौसम में बदलाव की वजह से उन्हें सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई है। डीएम समेत सीएमओ मौजूद हैं। महाराज जी की कोरोना संक्रमण की जांच हुई है। फिलहाल महाराज जी ठीक महसूस कर रहे हैं। उन्हें मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया जा सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही अयोध्या में रामलला के दो पुजारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे।