Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

युवाओं को नक्सली बनाने के लिए नक्सल संगठन अपनाते हैं ये हथकंडा, ऐसे खराब करते हैं जिंदगी

फाइल फोटो।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सली (Naxalites) युवाओं को संगठन की ओर आकर्षित करने के लिए नक्सली यूनीफॉर्म और अपने हथियारों का इस्तेमाल करते हैं।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा के बॉर्डर इलाके में शनिवार को हुई नक्सली (Naxalites) मुठभेड़ की चर्चा देशभर में हो रही है। नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के बावजूद नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

ऐसे में खबर है कि नक्सली छत्तीसगढ़ और झारखंड के युवाओं को नक्सल संगठनों की ओर आकर्षित करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। ये कोशिश पिछड़े इलाकों के युवाओं को बरगलाने के लिए की जा रही है।

Night Curfew In Delhi: दिल्ली के नाइट कर्फ्यू से किसे मिलेगी छूट? इन लोगों को बनवाना पड़ेगा ई-पास

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सली (Naxalites) युवाओं को संगठन की ओर आकर्षित करने के लिए नक्सली यूनीफॉर्म और अपने हथियारों का इस्तेमाल करते हैं।

इसके अलावा नक्सली, पिछड़े इलाके के युवाओं को जमीन के लिए लड़ने के लिए उकसाते हैं। ये स्टडी रायपुर के गर्वनमेंट साइंस कॉलेज में डिफेंस स्‍टडीज विभाग की ओर से हुई है। इस विभाग के प्रमुख डॉक्‍टर पांडे हैं।

डॉक्‍टर पांडे की स्टडी में ये बात सामने आई थी कि नक्सली किस तरह युवाओं को बरगलाते हैं और अपने साथ जोड़ते हैं। हालांकि स्टडी ये भी है कि ऐसे युवा जल्द ही नक्सल संगठन छोड़ भी देते हैं, यानी 12-13 साल बाद सरेंडर कर देते हैं।