Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार।

मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को लाहौर से 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। हाफिज को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस दौरान हाफिद सईद ने कहा कि मैं अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। हाफिज सईद को लाहौर की कोट लखपत जेल में रखा जाएगा। सीटीडी ने हाफिज सईद समेत जमात-उद-दावा के 13 नेताओं के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए थे। मामले दर्ज होने के बाद से इनकी गिरफ्तारी तेज हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि सईद आतंकवाद रोधी अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से गुजरांवाला आया था। वहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ कई मामले लंबित हैं। हाफिज सईद का जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा का ही संगठन है, जो 2008 मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार है। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे। सईद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया जा चुका है। साथ ही अमेरिका ने 2012 से ही सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के दबाव में पाकिस्तानी अधिकारियों ने जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों और टेरर फंडिंग के मामलों की जांच शुरू की है। इसी साल मार्च में हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के रावलपिंडी स्थित अस्पताल और मदरसे को सीज कर दिया गया था। साथ ही पाक सरकार ने आतंकी निरोध एक्ट-1997 के तहत हाफिज के संगठनों जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। यह गिरफ्तारी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने से ठीक पहले की गई है। ये दोनों नेता 22 जुलाई को मिलने वाले हैं।

पढ़ें: शहीद स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी ज्वॉइन करेंगी इंडियन एयरफोर्स

चेतावनी! नक्सलियों से निपटने के लिए हो सकती है सेना की तैनाती, नक्सलवाद के प्रति केंद्र का रवैया बेहद सख्त