Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारतीय वायु सेना के शहीद पायलट अभिनव चौधरी का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, नम हुई आंखें

अभिनव चौधरी (Abhinav Chaudhary) भारतीय वायु सेना के पायलट थे और मिग-21 विमान उड़ा रहे थे, उसी दौरान हादसे में ये विमान पूरी तरह नष्ट हो गया, जिसमें पायलट अभिनव की मौत हो गई।

बागपत: पंजाब के मोगा में मिग-21 विमान हादसे में शहीद हुए पायलट अभिनव चौधरी (Abhinav Chaudhary) का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें यूपी के बागपत में उनके पैतृक गांव पुसार में अंतिम विदाई दी गई।

बता दें कि अभिनव चौधरी (Abhinav Chaudhary) भारतीय वायु सेना के पायलट थे और मिग-21 विमान उड़ा रहे थे, उसी दौरान हादसे में ये विमान पूरी तरह नष्ट हो गया, जिसमें पायलट अभिनव की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली ढेर, घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार बरामद

अभिनव चौधरी महज 28 साल के थे। उनके चाचा सूबे सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके अंतिम संस्कार में हर आंख नम थी और सभी ‘भारत माता की जय’ और ‘अभिनव चौधरी’ अमर रहें के नारे लगा रहे थे।

शहीद अभिनव के घर में पिता सतेंद्र चौधरी, मां सत्या चौधरी, पत्नी सोनिका उज्जवल और बहन मुद्रिका हैं। उनके पार्थिव शरीर को पहले मेरठ स्थित घर पर रखा गया, उसके बाद पैतृक गांव ले जाया गया।

शहीद पायलट को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया। सभी आखिरी बार शहीद के पार्थिव शरीर का दर्शन करना चाहते थे।