Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Martyr’s Day 2021: आज देश मना रहा है शहीद दिवस, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

फाइल फोटो

Mahatma Gandhi:  30 जनवरी के अलावा 23 मार्च को भी शहीद दिवस मनाया जाता है क्योंकि 23 मार्च को भगत सिंह (Bhagat Singh), राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी।

पूरा देश आज यानी 30 जनवरी को शहीद दिवस (Martyrs Day 2021) मना रहा है। साल 1948 में आज ही के दिन महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

30 जनवरी, 1948 की शाम प्रार्थना के दौरान नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को गोली मारी थी। ये हत्या बिड़ला हाउस में हुई थी। इसके बाद से ही 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाते हैं और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 3 आतंकी ढेर, 2 ने किया सरेंडर

30 जनवरी के अलावा 23 मार्च को भी शहीद दिवस मनाया जाता है क्योंकि 23 मार्च को भगत सिंह (Bhagat Singh), राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी।

शहीद दिवस पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इस मौके पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री एक साथ यहां आते हैं और बापू को श्रद्धांजलि देते हैं। यहां मौजूद लोग बापू और देश के बाकी शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखते हैं।