Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी गिरफ्तार, बीते 24 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल माजिद कट्टी गिरफ्तार

अब्दुल माजिद (Abdul Majid) साल 1996 में 106 पिस्टल, करीब 750 कारतूस और करीब 4 किलोग्राम आरडीएक्स भेजने के मामले में बांछित था। इस मामले में कई अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन अब्दुल फरार था।

झारखंड: गुजरात के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कट्टी को गिरफ्तार किया है। अब्दुल माजिद कट्टी की गिरफ्तारी झारखंड से हुई है।

अब्दुल माजिद (Abdul Majid)  24 साल से फरार था लेकिन 1996 से उसकी तलाश की जा रही थी। अब्दुल मूल रूप से केरल का निवासी है।

Atal Jayanti 2020: अटल बिहारी वाजपेयी को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, जानें कैसे हुई थी राजनीति में एंट्री

अब्दुल माजिद साल 1996 में 106 पिस्टल, करीब 750 कारतूस और करीब 4 किलोग्राम आरडीएक्स भेजने के मामले में बांछित था। इस मामले में कई अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन अब्दुल फरार था।

गुजरात एटीएस इस गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब्दुल काफी समय से पहचान बदलकर झारखंड में रह रहा था। पुलिस को उसकी भनक लगी थी, लेकिन उसकी पहचान को लेकर पुष्टि नहीं हो पा रही थी।