Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

झारखंड: नक्सलियों के गढ़ में भी 95 फीसदी कोरोना वैक्सीन लगीं, चोरी-छिपे टीका ले रहे नक्सली

फाइल फोटो

एक समय में जब कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) लगाने के लिए कर्मचारी यहां पहुंचे थे तो ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया था। लेकिन अब सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं।

खूंटी: झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीनेशन (corona vaccine) करवाना एक बड़ी चुनौती थी लेकिन नक्सल प्रभावित खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड में जनता पूरी तरह जागरुक है और यहां करीब 95 फीसदी लोगों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है।

एक समय में जब कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) लगाने के लिए कर्मचारी यहां पहुंचे थे तो ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया था। लेकिन अब सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं।

शिक्षा का अभाव होते हुए भी ग्रामीण अब वैक्सीनेशन का महत्व समझने लगे हैं। जहां तोरपा प्रखंड की 16 पंचायत में 95 फीसदी लोगों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है, वहीं खूंटी जिले के चुरदाग में 100 फीसदी लोगों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है।

Jharkhand: गुमला में नक्सलियों पर कसी जाएगी नकेल, CRPF ने कराई हेलिकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग

तोरपा के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर दयानंद कोर्जी के मुताबिक, तोरपा प्रखंड में 55 हजार 939 लोगों में से 53 हजार के करीब लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है।

सूत्रों का कहना है कि सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले नक्सलियों ने भी चोरी-छिपे वैक्सीनेशन करवाया है।