Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

“साहिल, मेरी बात सुनो…मेजर शुक्ला बोल रहा हूं…अपने मां-बाप को याद करो…”, सेना की इमोशनल अपील पर आतंकी ने किया सरेंडर; देखें VIDEO

सेना की इमोशनल अपील पर आतंकी ने किया सरेंडर।

सेना (Indian Army) ने आतंकी को उसके घरवालों और दोस्तों का हवाला दिया, जिसके बाद आतंकी ने एके-56 राइफल के साथ सरेंडर (Terrorist Surrenders) कर दिया।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में 25 जून को एक आतंकी (Terrorist) ने सेना (Indian Army) के सामने सरेंडर (Surrender) कर दिया। जिस आतंकी ने सरेंडर किया है। उसकी पहचान साहिल अहमद डार के रूप में हुई है। इस दौरान एक बार फिर भारतीय सेना का मानवीय चेहरा देखने को मिला। सेना की भावुक अपील के बाद इस आतंकी ने सरेंडर कर दिया।

दरअसल, 25 जून को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हांजीपोरा इलाके में आतंकवादियों और बलों के बीच हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकी मारा गया था। इस दौरान दूसरे आतंकी को सेना ने सरेंडर करने को कहा। सेना ने आतंकी को उसके घरवालों और दोस्तों का हवाला दिया, जिसके बाद आतंकी ने एके-56 राइफल के साथ सरेंडर (Terrorist Surrenders) कर दिया।

Jharkhand: जल्द बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने बोकारो स्टील प्लांट के साथ किया समझौता

इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स की चौधरीगुंड सीओबी के मेजर शुक्ला मुठभेड़ के दौरान बेमनिपोरा शोपियां के एक स्थानीय आतंकी साहिल से आत्मसमर्पण करने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।

इस अपील के दौरान मेजर शुक्ला आतंकी को समझा रहे हैं। साथ ही यह सुनिश्चित कर करे हैं कि उसे कुछ नहीं होगा, वह आत्मसमर्पण कर दे। मेजर शुक्ला और आतंकी के बीच काफी देर तक चली बातचीत आखिरकार रंग लाई और आतंकी को आत्मसमर्पण कराने में सेना के हाथ सफलता लगी। इस मुठभेड़ में लश्कर का एक अन्य स्थानीय आतंकी मुर्तजा मारा गया।

भारत को रक्षा क्षेत्र में मिलेगी और मजबूती, अगले हफ्ते होगा Agni Prime मिसाइल का टेस्ट

मेजर शुक्ला साहिल से कहते हैं, “साहिल, मेरी बात सुन। मेजर शुक्ला बोल रहा हूं। चौधरीगुंड से। साहिल, तुम्हें मेरी आवाज आ रही है?” जिसपर आतंकी साहिल जवाब देता है, “हां, आ रही है। आ रही है।”

इसके बाद मेजर शुक्ला कहते हैं, “हां, जब आवाज आ रही है तो मेरी बात सुनो। मैंने तुम्हें पहले भी मौका दिया। अब आखरी रिक्वेस्ट कर रहा हूं। अपना हथियार डाल दो, हाथ ऊपर करके बाहर आ जाओ। मैं इस बात की गारंटी दे रहा हूं अगर तुम हथियार डालकर बाहर आते हो तो तुम्हें कुछ भी नहीं होगा। अपने घरवालों, दोस्तों और मां-बाप को याद करो।”

Delta plus variant: कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर केंद्र ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी, दिए ये अहम निर्देश

साहिल कहता है, “मुझे कुछ सब याद है।” फिर मेजर शुक्ला आतंकी को समझाते हुए कहते हैं, “तो जब सब याद है बच्चे, प्लीज मेरी रिक्वेस्ट है।” जिस पर साहिल कहता है, “टेंशन मत लो।” मेजर शुक्ला फिर उसे समझाते हुए कहते हैं, “मेरी रिक्वेस्ट है। हथियार डालकर बाहर निकल आ, हाथ ऊपर करके। मैं चाहता हूं, तू सरेंडर करे। तेरे घरवालों को जानता हूं, तभी चाहता हूं, तू सरेंडर करे। उनके ऊपर जो दिक्कतें गुजरेंगी, वो तू नहीं समझ सकता। इसलिए बोल रहा हूं, सरेंडर कर। साहिल, सुन रहा है मैं क्या बोल रहा हूं?”

साहिल कहता है, “थोड़ा वेट करो।” इसके बाद आतंकी साहिल ने सेना के सामने सरेंडर कर दिया। इस वाकये का पूरा वीडियो सेना की चिनार कॉर्प्स ने शेयर किया है।

यहां देखें पूरा वीडियो-