Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या ( सांकेतिक तस्वीर)

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। अनंतनाग जिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के एक नेता के पुलिस सुरक्षाकर्मी की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना 14 जुलाई की है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, घटना अनंतनाग के कोकेरनाग क्षेत्र के हिल्लर गांव में उस वक्त हुई, जब नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता सैयद तौकीर अहमद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी रियाज अहमद उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद घर ले जा रहे थे। एक प्रवक्ता के मुताबिक, आतंकवादियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी रियाज अहमद पर गोलियां चलायीं।

हमले में कांस्टेबल अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रियाज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने अनंतनाग जिले के अचबल में आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन पर लगे सुरक्षाबलों पर हमला किया था। इस हमले में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए थे। वहीं एक अन्य अधिकारी और 2 जवान घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया गया, जिससे हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया। उसी दिन शाम को पुलवामा में आतंकियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया था।

इस हमले में दो जवान हवलदार अमरजीत कुमार और नायक अजीत कुमार साहू शहीद हो गए थे। आतंकियों ने हमले में IED का इस्तेमाल किया था। पुलवामा के अरिहल गांव के पास 44 राष्ट्रीय राइफल्स का बख्तरबंद वाहन हमले की चपेट में आ गया। हमले में सेना के कैस्पर वाहर को नुकसान पहुंचा था। आतंकियों ने जिस जगह पर यह आईईडी ब्लास्ट किया था, वह 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले वाली जगह से 27 किलोमीटर दूर है।

पढ़ें: इस ‘अनारकली’ के दीवाने हजारों थे, ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री