Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

सांकेतिक तस्वीर

सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद आतंकी डरकर भाग गए। एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सेना के एक जवान को चोट आई है, उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है। इस हमले में एक जवान घायल हुआ है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

ये हमला बारामूला जिले के सोपोर के ह्यगाम इलाके में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सेना, CRPF और पुलिस की ज्वाइंट टीम पर कई राउंड फायर किए।

सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद आतंकी डरकर भाग गए। एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सेना के एक जवान को चोट आई है, उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

ये भी पढ़ें झारखंड के शिक्षामंत्री ने 53 साल की उम्र में लिया 11वीं क्लास में एडमिशन, बताई ये वजह

सुरक्षाबल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 

बता दें कि आज पुलवामा के कामराजीपोरा में एक आतंकी मारा गया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया और एक जवान घायल है। मारे गए आतंकी की पहचान आजाद अहमद लोन के रूप में हुई।

गौरतलब है कि सेना आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। जिसकी वजह से आतंकी बौखलाए हुए हैं।

ये भी देखें-