Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलता, ISJK का आतंकी गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

जम्मू पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी (Terrorists) गतिविधियां हो रही हैं। इसके बाद एसओजी ने अभियान शुरू किया। पुलिस ने झज्जर कोटली में नाका लगाया और गाड़ियों की जांच के दौरान आंतकी ने भागने की कोशिश की। 

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर(आईएसजेके) के आतंकी को गिरफ्तार किया है।

इस आतंकी (Terrorists) के पास से एक पिस्तौल, 8 कारतूस और एक लाख 13 हजार रुपए नकद मिले हैं। आतंकी का नाम मलिक उमैद अब्दुल्ला है और वह यारीपोरा, कुलगाम का निवासी है।

Bijapur Sukma Encounter: गरियाबंद के सुखराम फरस शहीद, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

बता दें कि जम्मू पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी गतिविधियां हो रही हैं। इसके बाद एसओजी ने अभियान शुरू किया। पुलिस ने झज्जर कोटली में नाका लगाया और गाड़ियों की जांच के दौरान आंतकी ने भागने की कोशिश की। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस आतंकी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।