Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

कोरोना से लड़ाई के लिए रेलवे ने कसी कमर, 20 हजार कोचों में 3.20 लाख आइसोलेशन बेड

कोरोना (Coronavirus) मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखने के लिए भारतीय रेल ने बीस हजार कोचों की तैयारी कर ली है। इन कोच में 3.20 लाख बेड तैयार होंगे‚ जो कि कोरोना संक्रमित लोगों को आइसोलेशन या कोरन्टाइन में रखने के लिए रेलवे ने जोन वार कोच को बेड में बदलने का योजना बनाई है। अभी तक केवल पांच हजार कोच ऐसे तैयार किए गए हैं‚ लेकिन जब सारे कोच तैयार हो जाएंगे तो रेलवे के कोचों में तीन लाख बीस हजार कोरोना (Coronavirus) संक्रमित लोग आइसोलेशन के लिए रह सकेंगे।

रेलवे बोर्ड ने अपनी पूरी योजना का खुलासा किया है। जिसमें बीस हजार कोचों को आइसोलेशन बेड में बदलने के लिए जोनवार आंकड़ा पेश किया। अभी तक पांच हजार कोच तैयार किए जा रहे हैं‚ जिनमें अस्सी हजार बेड होंगे।

पढ़ें- अब महज कुछ घंटों में हो सकेगा कोरोना की जांच, बनारस की इस महिला ने बनाई टेस्ट-किट

रेल मंत्रालय के अनुसार एक कोच में 16 बेड आइसोलेशन के लिए होंगे। नॉन एसी आईसीएफ स्लीपक के एक कोच में 16 बेड बनाए जाएंगे। इनमें बाल्टी‚ मग‚ साबुन‚ वॉशबेसिन आदि की व्यवस्था होगा।

रेलवे वाइज आइसोलेशन बेड़ तैयार करने का लक्ष्य   

जोन परिवर्तित कोच संख्या
मध्य रेलवे   482
पूर्व रेलवे  338
पूर्व–मध्य रेलवे  208
पूर्व तटीय रेलवे  261
उत्तर रेलवे  370
उत्तर–मध्य रेलवे  290
पूर्वोत्तर रेलवे   216
सीमंत रेलवे 315
उत्तर–पश्चिम रेलवे  266
दक्षिण रेलवे  473
दक्षिण–मध्य रेलवे  486
दक्षिण–पूर्व रेलवे  329
दक्षिण–पूर्व–मध्य रेलवे 111