Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Indian Army में महिला और पुरुषों के लिए निकलीं जगह, 2.5 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

File Photo

भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 8 जनवरी 2021 से हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है।

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 49th कोर्स (अप्रैल 2021) की शुरुआत कर दी है। सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 8 जनवरी 2021 से हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है। Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2021 के तहत कुल 55 जगहें खाली हैं, इसमें 50 एनसीसी पुरुषों के लिए और 5 एनसीसी महिलाओं के लिए हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए भारतीय सेना भर्ती 2021 की आधिकारिक अधिसूचना देखें और यहां क्लिक करें। 

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक हुए भयानक सड़क हादसे का शिकार, पत्नी की मौत

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी हैं।

एनसीसी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा, 1 जनवरी 2021 तक 19 से 25 वर्ष है। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 1996 से पहले नहीं हुआ हो। पद के हिसाब से वेतन 56,100 से लेकर 2,50,000 तक मिलेगा।