Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

देश के दुश्मनों के खिलाफ भारतीय सेना को मिला नया हथियार, अब स्वदेशी हैंड ग्रेनेड से दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब

Indian Army News: ये हैंड ग्रेनेड प्रथम विश्व युद्ध के पुराने डिजाइन ग्रेनेड नंबर 36 की जगह लेगा। इस बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा निर्माण और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में ये एक बड़ा कदम है।

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) अपने दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहती है। ऐसे में खबर मिली है कि भारतीय सेना को पहली बार स्वदेशी हैंड ग्रेनेड मिले हैं। इन हैंड गेनेड की मदद से सेना को अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में मदद मिलेगी।

मंगलवार को नागपुर स्थित रक्षा निर्माण कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड ने स्वदेशी मल्टीमोड हैंड ग्रेनेड भारतीय सेना को सौंपे।

तालिबान ने कहा- किसी अफगानी को देश छोड़ने की इजाजत नहीं, अमेरिका को भी दी धमकी

ये हैंड ग्रेनेड प्रथम विश्व युद्ध के पुराने डिजाइन ग्रेनेड नंबर 36 की जगह लेगा। इस बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा निर्माण और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में ये एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि भारतीय रक्षा क्षेत्र में ये दिन बेहद यादगार रहेगा। रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ और ईईएल की सराहना भी की।