Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

तनाव के मद्देनजर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ की हिदायत- अलर्ट रहें और एयरबेस पर रखें तैयारी

जम्मू-कश्मीर से केन्द्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 (Article 370) समाप्त किए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में काफी तनाव आ गया है। पाकिस्तान की तरफ से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। साथ ही सीमा पार से घुसपैठ की खबरें भी लगातार आ रही हैं। हाल ही में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकियों को पकड़ा था। इसी बीच सीमा पार से किसी अनहोनी के मद्देनजर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने 6 सितंबर को अपने सभी कमांडरों को और अधिक सतर्क रहने और एयरबेस में तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए।

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अलर्ट रहने की हिदायत दी।

वायुसेना प्रमुख ने कहा, “सेना के ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने और इसके मानव संसाधन को लगातार चलायमान रखने की आवश्यकता है। इसके साथ ही वायुसेना को अधिक ताकतवर बनने और एक स्थान से त्वरित आगे बढ़ने के लिए नई तकनीक को अपनाने की भी जरूरत है।” वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडरों के दो दिवसीय सम्मेलन में एयर चीफ मार्शल ने यह बात कही। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भविष्य में किसी भी संभावित संघर्ष और आम लोगों तक सहायता पहुंचाने को लेकर वेस्टर्न एयर कमांड की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होगी। साथ ही उन्होंने सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए कमांड की त्वरित प्रतिक्रिया और कार्रवाई की सराहना की।

पढ़ें: अब कोरस CORAS के जिम्मे इन इलाकों की सुरक्षा, नक्सलियों और आतंकियों का बचना नामुमकिन

उन्होंने कमांडरों को सलाह दी कि वे अपने ऑपरेशनल योजनाओं और ट्रेनिंग को लगातार दोहराएं और विभिन्न अभ्यासों तथा हालिया अभियानों के दौरान सीखी गई बातों को भी याद रखें। उल्लेखनीय है कि कश्मीर मुद्दे पर पाक सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत के खिलाफ आखिरी गोली तक लड़ने की धमकी दी है। पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने 6 सितंबर को कहा था कि कश्मीर हमारी दुखती रग है। अपने कश्मीरी भाई-बहनों के लिए आखिरी गोली और सैनिक तक लड़ेंगे। बाजवा ने यह बात रावलपिंडी में आर्मी हेडक्वार्टर में एक कार्यक्रम के दौरान कही।

बाजवा के मुताबिक, ‘‘पाकिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी हर जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई। अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी अपने हिस्से का हक अदा करे। हमारा अंतिम लक्ष्य शांतिपूर्ण और मजबूत पाकिस्तान बनाना है। हम धीरे-धीरे उसी तरफ बढ़ रहे हैं। हमारी सेनाएं इस बात की तस्दीक कराती हैं कि किसी भी जंग और आतंकवाद के खात्मे के लिए जान देने से नहीं हिचकेंगे।’’ बाजवा ने भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर किसी भी हद तक जाएंगे।

पढ़ें: अब पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने दी भारत को युद्ध की धमकी