अब पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने दी भारत को युद्ध की धमकी

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की ओर से बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ चुका पाक आए दिन युद्ध की धमकी देता रहता है। इस मुद्दे पर ताजा बयान पाक सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा का आया है।

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ चुका पाक आए दिन युद्ध की धमकी देता रहता है। इस मुद्दे पर ताजा बयान पाक सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा (Pak Army chief Qamar Javed Bajwa) का आया है। बाजवा ने भारत के खिलाफ आखिरी गोली तक लड़ने की धमकी दी है। पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने 6 सितंबर को कहा कि कश्मीर हमारी दुखती रग है। अपने कश्मीरी भाई-बहनों के लिए आखिरी गोली और सैनिक तक लड़ेंगे। बाजवा ने यह बात रावलपिंडी में आर्मी हेडक्वार्टर में एक कार्यक्रम के दौरान कही।

युद्ध की धमकी, General Qamar Javed Bajwa, India, Pakistan, Article 370, Jammu and Kashmir
बाजवा की धमकी- आखिरी गोली तक लड़ेंगे।

बाजवा के मुताबिक, ‘‘पाकिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी हर जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई। अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी अपने हिस्से का हक अदा करे। हमारा अंतिम लक्ष्य शांतिपूर्ण और मजबूत पाकिस्तान बनाना है। हम धीरे-धीरे उसी तरफ बढ़ रहे हैं। हमारी सेनाएं इस बात की तस्दीक कराती हैं कि किसी भी जंग और आतंकवाद के खात्मे के लिए जान देने से नहीं हिचकेंगे।’’

बाजवा ने भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर किसी भी हद तक जाएंगे। पूरे विश्व में आतंक की फैक्ट्री के रूप में जाना जाने वाले पाकिस्तान ने खुद को आतंक का पीड़ित बताया। बाजवा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा किया है। अब विश्व समुदाय आतंकवाद और अतिवाद के सभी रूपों को खारिज करे।

पढ़ें: पाकिस्तान को कोई राह नजर नहीं आई तो Pok में फिर शुरू किया आतंकी ट्रेनिंग कैंप

बाजवा के मुताबिक, ‘‘पाकिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी हर जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई। अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी अपने हिस्से का हक अदा करे। हमारा अंतिम लक्ष्य शांतिपूर्ण और मजबूत पाकिस्तान बनाना है। हम धीरे-धीरे उसी तरफ बढ़ रहे हैं। हमारी सेनाएं इस बात की तस्दीक कराती हैं कि किसी भी जंग और आतंकवाद के खात्मे के लिए जान देने से नहीं हिचकेंगे।’’ पाक सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे सैनिक दीवार की तरह खड़े हैं। हम दुश्मन की किसी भी योजना को नेस्तनाबूत कर सकते हैं। हमारे सैनिक बेहतर कल के लिए आज किसी भी बलिदान के लिए तैयार हैं। देश अपने शहीदों-गाजियों की कुर्बानियों को याद रखेगा।’’

कश्मीर पर बाजवा ने कहा, ‘‘कश्मीरी जनता भारत की हिंदूवादी सरकार और वहां की सेना के जुल्मों का शिकार हो रही है। घाटी में भारत समर्थित आतंकवाद है। कश्मीर पाकिस्तान के पूरा होने का एक अधूरा एजेंडा है और यह तब ऐसा तक रहेगा, जब तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप विवाद हल नहीं हो जाता।’’ गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, रेल मंत्री समेत कई नेता भारत के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं और युद्ध की धमकी दे चुके हैं।

पढ़ें: अब कोरस CORAS के जिम्मे इन इलाकों की सुरक्षा, नक्सलियों और आतंकियों का बचना नामुमकिन

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें