Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारतीय सेना के आक्रमक रवैये से खौफजदा है ड्रैगन, तीन दशकों में पहली बार हाई अलर्ट पर है चीन की सेना

पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर बड़ी तल्खियों के बीच भारत के एक्शन से चीन पूरी तहर बौखला गया है। पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर भारतीय सेना (Indian Army) के जवाबी कार्रवाई के बाद चीन ने 33 साल बाद पहली बार सेना की जंगी तैयारी को दूसरे सर्वोच्च अलर्ट पर रख दिया। हालांकि चीन सेना (PLA Troops) की तैयारी को भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात के बाद कम कर दिया गया। चीनी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बड़े पैमाने पर सैनिकों और हथियारों को अग्रिम मोर्चे पर तैनात किया गया था।

India China Border Tension: LAC पर तनाव जारी, बीते 20 दिनों में 3 बार चली गोलियां

सूत्रों के अनुसार इससे पहले इस इलाके में अलर्ट का यह स्तर वर्ष 1987 में हुआ था। उस समय सुमदोरोंग चू घाटी में दोनों पक्षों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था और युद्ध की नौबत आ गई थी। पीएलए (PLA Troops) में अलर्ट के चार स्तर हैं। पहला स्तर उस समय लागू किया जाता है जब सैनिक कमांडरों को लगता है कि अब युद्ध होकर रहेगा। चीनी सेना के सूत्र ने कहा कि सबसे खराब परिस्थिति की तैयारी के लिए चीन ने और ज्यादा सैनिक और हथियार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भेजा है।

चीन ने अपनी तैयारी के स्तर को उस समय घटा दिया जब दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच मास्को में मुलाकात हुई। दोनों के बीच इस बातचीत के बाद कहा गया था कि तनावपूर्ण स्थिति भारत और चीन के हित में नहीं है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि हालांकि सतर्कता के स्तर को घटा दिया गया है लेकिन अगर परिस्थितियां बदलती हैं तो इसे फिर से बढ़ा दिया जाएगा। पैगोंग में फायरिंग की घटना के अगले दिन पीएलए (PLA Troops) के सेंट्रल थिएटर कमांड ने 8 सितंबर को वीबो पर जारी बयान में कहा था कि उसे और ज्यादा सैनिक तथा हथियारों की तैनाती का आदेश हुआ है।

24 घंटे युद्धाभ्यास कर रही है चीनी सेना (PLA Troops) 

चीनी सेना (PLA Troops) ने कहा कि उसने कई युद्धाभ्यास शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि तैयारी स्तर बढ़ा दिया गया है, इसलिए कमांडर, अधिकारी व सैनिक सभी चौबीसों घंटे ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कर रहे हैं। वहीं कनाडा की सैन्य मैगजीन कन्वा डिफेंस रिव्यू ने सैटलाइट तस्वीरों की मदद से बताया कि चीनी सैनिक (PLA Troops) पैंगोंग झील के आसपास बड़े पैमाने पर तैनात हैं। पत्रिका के एडिटर आंद्रेई चांग ने लिखा है कि ‘पीएलए के जेएच-7 बॉम्बर अग्रिम मोर्चे के एयरपोर्ट पर हथियारों के साथ पूरी तरह से तैयार हैं जो इस बात का इशारा है कि वे एक्शन के लिए तैयार हैं। मुझे डर है कि यह झड़प एक सामान्य बात हो सकती है और एलएसी एक और कश्मीर में बदल सकता है’।