Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

IAF AFCAT Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना में बनना चाहते हैं अधिकारी? ऐसे करें आवेदन

सांकेतिक तस्वीर

IAF AFCAT Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना (IAF) में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। IAF ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 01/2021 / NCC स्पेशल एंट्री के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं।

IAF AFCAT Recruitment 2021 के इच्छुक उम्मीदवार AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट www.careerindianairforce.cdac.in या www.afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन 30 दिसंबर तक किए जा सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में कमीशन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख: 1 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 31 दिसंबर 2020

फ्लाइंग ऑफिसर, लेवल-10 के तहत वेतनमान 56100 रुपए से लेकर 177500 रुपए तक होगा। जो उम्मीदवार फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। इसके अलावा 10+2 में मैथ और फिजिक्स होना चाहिए। वैकल्पिक रूप से न्यूनतम 60% अंकों के साथ B.E/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।

वहीं ग्राउंड ड्यूटी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

फ्लाइंग ब्रांच के लिए आयु 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए, वहीं ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी / गैर-तकनीकी) के लिए आयु 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रकिया के तहत लिखित परीक्षा, ऑफिसर्स इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट एंड पिक्चर परसेप्शन और डिस्कशन टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और ग्रुप टेस्ट / इंटरव्यू होगा।