Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

हिमाचल प्रदेश: 3 दिन बाद पैतृक घर पहुंचा शहीद कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर, परिवार हुआ बेहाल

शहीद कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) जम्मू कश्मीर के द्रास सेक्टर में शहीद हो गए थे। वह 79 मीडियम आर्टिलरी रेजिमेंट में बतौर बटालियन हवलदार मेजर (टीए) के पद पर तैनात थे और उनकी उम्र 41 साल थी।

नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के शहीद जवान कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) का पार्थिव शरीर 3 दिन बाद रविवार दोपहर पैतृक घर पहुंचा। यहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

उनके पार्थिव शरीर को देखकर पत्नी और 2 बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दौरान इलाके के सभी लोग भावुक हो गए।

बता दें कि शहीद कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) जम्मू कश्मीर के द्रास सेक्टर में शहीद हो गए थे। वह 79 मीडियम आर्टिलरी रेजिमेंट में बतौर बटालियन हवलदार मेजर (टीए) के पद पर तैनात थे और उनकी उम्र 41 साल थी। उनकी शहादत पर उनके माता-पिता और पत्नी को सदमा लगा है और उनकी हालत खराब है।

पाकिस्तान सरकार को कोर्ट ने लगाई लताड़, कहा- आतंकी मसूद को 18 जनवरी तक गिरफ्तार करो

शहीद कुलदीप सिंह के पार्थिव शरीर का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके दादा दोला सिंह स्वतंत्रता सेनानी थे। यहीं से उनमें भी देशभक्ति की भावना पनपी।

कुलदीप सिंह 10 जुलाई 1999 को सेना में भर्ती हुए थे। उनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी थी।