Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

राजस्थान का 24 साल का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद, 14 मई को होने वाली थी शादी

हनुमान (Hanuman Devanda Jat) की तैनाती जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में थी। 12वीं पास करते ही वह सेना में शामिल हो गए थे। इसी 14 मई को उनकी शादी होनी थी। लेकिन कौन जानता था कि खुशियों की जगह उनके घर में मातम आने वाला है।

राजस्थान: जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में आतंकियों से लोहा लेते हुए राजस्थान के हनुमान देवंदा जाट (Hanuman Devanda Jat) शहीद हो गए। वह महज 24 साल के थे और 2 आरआर राइफल्स में सिपाही के पद पर तैनात थे।

वह पीपलू उपखंड क्षेत्र के डारडातुर्की ग्राम पंचायत के खेडूल्या गांव के निवासी थे। शनिवार रात आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान उन्हें गोली लगी और वह शहीद हो गए।

उनकी शहादत की खबर सुनकर उनके पैतृक गांव खेडूल्या और टोंक जिले में मातम छा गया है। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह उनके पैतृक घर पहुंचा। यहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान शहीद के भाई रामफूल समेत कई परिजन बेहोश हो गए।

फिर शुरू हुआ प्रवासी मजदूरों का संकट, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से लौटने लगे लोग

हनुमान (Hanuman Devanda Jat) की तैनाती जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में थी। 12वीं पास करते ही वह सेना में शामिल हो गए थे। इसी 14 मई को उनकी शादी होनी थी। लेकिन कौन जानता था कि खुशियों की जगह उनके घर में मातम आने वाला है।

घर के सभी लोग हनुमान की शादी की तैयारियों में लगे थे, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही ये दर्दनाक खबर उनके परिजनों को मिली। हनुमान की शहादत से पूरे गांव में शोक की लहर है।

शहीद जवान के बड़े भाई ओमप्रकाश चौधरी भी सेना में हैं। शहीद के पिता किसान हैं और खेती करते हैं। मां गृहणी हैं।