Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

मोदी सरकार की तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक, पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप्स भारत में बैन

Chinese Apps Banned

चीनी ऐप्स (Chinese Apps) पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए भारत सरकार ने 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। इस बार जिन चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है‚ उनमें बेहद लोकप्रिय गेम पबजी भी शामिल है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि उभरते खतरों के मद्देनजर इन मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है‚ क्योंकि उपलब्ध सूचना से पता चलता है कि ये ऐप (Chinese Apps) ऐसी गतिविधियों में संलग्न थे जो भारत की संप्रभुता‚ एकता‚ देश की रक्षा‚ सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं।

अमेरिका ने चीन को उसकी हैसियत याद दिलाई, इस परमाणु मिसाइल का किया परीक्षण

इसके अलावा भारत सरकार ने लिविक‚ वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग‚ ऐपलॉक‚ कैरम जैसे मोबाइल ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगाया है। यह कार्रवाई पूर्वी लद्दाख के पैंगॉन्ग त्सो में भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ की ताजा कोशिशों के बाद हुई है।

पबजी गेम फिलहाल वैश्विक स्तर पर 60 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस गेम को खेलने वाले पांच करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। इसमें चीन के यूजर्स शामिल नहीं हैं‚ जहां इस गेम के रीब्रांडेड वर्जन को ‘गेम फॉर पीस’ कहा जा रहा है। भारत में पबजी खेलने वाले लाखों की संख्या में हैं‚ जिनमें अधिकतर यूजर्स युवा हैं। पबजी पर प्रतिबंध उस समय लगा है‚ जब इसने अपने 1.0 वर्जन के साथ एक नए गेमिंग युग के आगमन की घोषणा की है।

इससे पहले सरकार ने 29 जून को लद्दाख में सीमा विवाद के बीच टिकटॉक‚ वीचैट और यूसी ब्राउजर सहित 59 चीनी ऐप्स (Chinese Apps)  पर प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया।

भारत और चीन की सेनाएं पिछले करीब चार महीनों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LaC) के कई हिस्सों में आमने–सामने हैं और सीमा पर दोनों देशों के बीच गतिरोध खत्म नहीं हो पा रहा है। मंत्रालय के अनुसार‚ इस कदम से करोड़ों भारतीय मोबाइल उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा होगी।

मंत्रालय की जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसे इन मोबाइल ऐप (Chinese Apps) के गलत इस्तेमाल की शिकायत मिल रही थी। ये उपभोक्ताओं का डाटा चुराकर अवैध रूप से देश के बाहर भेज रहे थे। देश की सुरक्षा और रक्षा के दुश्मन तत्व इन डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते थे। ऐप्स पर प्रतिबंध के लिए गृह मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय साइबर अपराध संयोजन केंद्र ने भी अनुशंसा की थी।

इन चीनी ऐप्स (Chinese Apps) लगाया गया प्रतिबंध

एपीयूएस लॉन्चर प्रो–थीम‚ लाइव वॉलपेपर्स‚ स्मार्ट एपीयूएस लॉन्चर प्रो–थीम‚ कॉल शो‚ वॉलपेपर‚ हाइडऐप्स एपीयूएस सिक्योरिटी–एंटीवायरस‚ फोन सिक्योरिटी‚ क्लीनर एपीयूएस टर्बो क्लीनर 2020 – जंक क्लीनर‚ एंटीवायरस एपीयूएस फ्लैशलाइट – फ्री एंड ब्राइट‚ कट कट – कट आउट एंड फोटो बैकग्राउंड एडिटर‚ बायदू‚ बायदू एक्सप्रेस एडिशन‚ फेसयू– इंस्पायर योर ब्यूटी‚ शेयरसेव बाइ शिओमी‚ कैमकार्ड‚ कैमकार्ड बिजनेस‚ कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स‚ कैमओसीआर‚ इननोट‚ वूवी मीटिंग‚ सुपर क्लीन‚ वीचैट रीडिंग‚ गवर्नमेंट वीचैट‚ स्मॉल क्यू ब्रश‚ टेनसेंट वीयून‚ पीटू‚वीचैट वर्क‚साइबर हंटर‚ साइबर हंटर लाइट‚ नाइव्स आउट–नो रूल्स‚ जस्ट फाइट‚ सुपर मेचा चैम्पियन्स‚ लाइफआफ्टर‚ डॉन ऑफ इजलेस‚ लूडो वर्ल्ड – लूडो सुपरस्टार‚ चेस रश‚ पबजी मोबाइल नॉर्डिक मैप‚ पबजी मोबाइल लाइट‚ राइज ऑफ किंग्डम्सः लॉस्ट क्रूसेड‚ आर्ट ऑफ कॉन्क्वेस्टः डार्क होराइजन‚ डैंक टैंक्स‚ वॉरपाथ‚ गेम ऑफ सुल्तान्स‚ गैलरी वॉल्ट‚ स्मॉॅर्ट ऐपलॉक‚ मैसेज लॉक‚ हाइड ऐप‚ ऐपलॉक‚ ऐपलॉक लाइट‚ डूएल स्पेस‚ जैकजैक प्रो‚ जैकजैक लाइव‚ म्यूजिक – एमपी३ प्लेयर‚ म्यूजिक प्लेयर‚ एचडी कैमरा सेल्फी ब्यूटी कैमरा‚ क्लीनर‚ वेब ब्राउजर एंड फास्ट एक्सप्लोरर‚ वीडियो प्लेयर ऑल फार्मेट फॉर एंड्रॉयड‚ फोटो गैलरी एचडी एंड एडिटर‚ म्यूजिक प्लेयर – बास बूस्टर – फ्री डाउनलोड‚ एचडी कैमरा – ब्यूटी कैम विद फिल्टर्स एंड पैनोरमा‚ एचडी कैमरा प्रो एंड सेल्फी कैमरा‚ म्यूजिक प्लेयर – एमपी3 प्लेयर एंड 10 बैंड्स इक्वलाइजर‚ गैलरी एचडी।