Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

थल सेना प्रमुख ने की सऊदी अरब के कमांडर से मुलाकात, दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

Gen MM Naravane

थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Gen MM Naravane) ने ‘रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज’ के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतैर से द्विपक्षीय रक्षा एवं सैन्य संबंधों को प्रगाढ़ करने को लेकर बातचीत की। लेफ्टिनेंट जनरल अल मुतैर को वार्ता से पहले ‘साउथ ब्लॉक’ मैदान में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

उग्रवादी मुख्यधारा में लौटने चाहते हैं तो सरकार उनसे बातचीत करने के लिए तैयार- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारतीय सेना ने ट्वीट किया, ‘‘सऊदी अरब की रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतैर ने जनरल एम एम नरवणे (Gen MM Naravane) से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।’’

भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा संबंध पिछले कुछ वर्षों में तेजी से मजबूत हुए हैं। थल सेना प्रमुख (Gen MM Naravane) ने दिसंबर 2020 में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस खाड़ी देश की यात्रा की थी, जो भारतीय सेना के किसी प्रमुख की सऊदी अरब की पहली यात्रा थी।

साभार: भाषा