Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

दिल्ली पुलिस में निकलीं हजारों वैकेंसी, 69100 रुपए तक सैलरी, ऐसे करें आवेदन

सांकेतिक तस्वीर

Delhi Police Recruitment 2020: दिल्ली पुलिस में हजारों वैकेंसी निकली हैं। सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है। इसमें महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

SSC ने 5846 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Delhi Police Recruitment 2020 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा भी तय की गई है। सामान्य और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक, OBC वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक है।

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2020 है। चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2020 है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच होगी।

ये भी पढ़ें- Corona: देश में कोराना संक्रमितों की संख्या 42 लाख के पार, बीते 24 घंटे में 90,802 नए मामले

सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST/Ex-S और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।

दिल्ली पुलिस में कुल 5846 पदों के लिए वैकेंसी है। महिलाओं के लिए पद 1944 हैं और पुरुषों के लिए पद 3902 हैं।

चुने गए उम्मीदवारों को 21700 रुपए से लेकर 69100 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।

ये भी देखें-