Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

CRPF के लिए बेहद खास है आज का दिन, गुरुग्राम में मनाई जा रही 82वीं सालगिरह

परेड में सीआरपीएफ (CRPF) की स्पोर्ट्स टीम, मल्लाखंभ टीम परफॉर्म करेंगी। दिलचस्प ये है कि इस दौरान सीआरपीएफ की महिला डेयरडेविल्स मोटरबाइक स्टंट दिखाएंगी।

नई दिल्ली: सीआरपीएफ (CRPF) के लिए आज का दिन बेहद खास है। सीआरपीएफ गुरुग्राम में आज यानी 19 मार्च को अपनी 82वीं सालगिरह मना रही है। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय हैं।

इस दौरान होन वाली परेड में सीआरपीएफ (CRPF) की स्पोर्ट्स टीम, मल्लाखंभ टीम परफॉर्म करेंगी। दिलचस्प ये है कि इस दौरान सीआरपीएफ की महिला डेयरडेविल्स मोटरबाइक स्टंट दिखाएंगी।

बिहार: मुंगेर में डीआईजी ने सभी सुरक्षाबलों के साथ की बैठक, नक्सलियों के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करने का निर्देश

इस कार्यक्रम के लिए जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं। एक मिनी बस को आईएनएस बिल्डिंग पर तैनात किया गया था, जो कार्यक्रम स्थल के लिए सुबह 7 बजे निकली।

एक मिनी बस को गुरुग्राम के मिनी सेक्रेटिएट पर तैनात किया गया था, जो कार्यक्रम स्थल के लिए सुबह 7.15 बजे निकली।

सीआरपीएफ का ये कार्यक्रम परेड ग्राउंड, सीआरपीएफ एकेडमी, कादरपुर गुरुग्राम में हो रहा है। इस कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए डीआईजी दलीप अंबेश को 9810190975 पर कॉल किया जा सकता है।