Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

COVID-19: कोरोना का विकराल रूप, 205 देशों में फैल चुका है संक्रमण

कोरोना वायरस (COVID-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व के 205 देशों में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 73916 लोगों की मौत हो चुकी है और 1338796 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 2.76 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।

भारत में भी कोरोना (COVID-19) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 7 अप्रैल सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 30 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 4421 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 114 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है। वहीं, अब तक 326 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

इस वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण सबसे अधिक 16,523 लोगों की मौत हुई है और अब तक 132547 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण से दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों की मृत्यु इटली में हुई है। इस महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,741 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3,331 लोगों की मृत्यु हुई है।

Corona Virus: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद करेगी कोरोना महामारी पर चर्चा

अमेरिका में तो यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 368196 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहां कोरोना (COVID-19) से मरने वालों का आंकड़ा 10,986 पहुंच गया है। वहीं, स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 135032 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 13055 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।

मौत के मामले में भी स्पेन का इटली के बाद दूसरा स्थान है। इस बीच कोरोना (COVID-19) से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस ने जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। फ्रांस में अब तक 98984 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 8926 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, जर्मनी में कोरोना (Corona Virus) से 95391 लोग संक्रमित हुए हैं और 1434 लोगों की मौत हुई है।

घाटी में इस साल की सबसे बड़ी गोलीबारी में 5 सैनिक शहीद, 5 आतंकियों को मार गिराया गया

इसके अलावा ब्रिटेन में 51608 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 5373 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। कोरोना (COVID-19) से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 60500 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 3739 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं नीदरलैंड में 1867, बेल्जियम में 1632, तुर्की में 649, स्विट्जरलैंड में 584, ब्राजील में 553, स्वीडन में 477, कनाडा में 323, पुर्तगाल में 311 और ऑस्ट्रिया में 220 लोगों की मौत हो चुकी है।

दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 192 लोगों की मौत हुई है जबकि 10331 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना (COVID-19) से संक्रमित 276171 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।